राजनांदगांव । जिला पुलिस बल राजनांदगांव द्वारा आयोजित की जा रही शहीद कप राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गये पहले मैचों में नागरिक इलेवन ने तिरंगा इलेवन को दूसरे मैच में पीटीएस राज0 रेड ने जिला खैरागढ़ को तीसरे मैच में पुलिस लाईन राजनांदगावं ने नक्सल सेल राज0 को चौथें मैच में डीआरजी खैरागढ़ को 3रीं वाहिनी अम्लेश्वर दुर्ग ने एवं अंतिम पांचवे मैच में पीसीआर राज0 को संघर्षपूर्ण खेले गये मैच में एमटी शाखा ने पराजित करते हुये अगले दौर में प्रवेश किया।
रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में जिला पुलिस द्वारा आयोजित किये जा रहे शहीद कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन के सदभावना मैच में नागरिक इलेवन ने तिरंगा इलेवन को 6 विकेट से पाराजित किया, तिरंगा इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हुये 5 विकेट पर 112 रन बनाई थी जिसके जवाब में नागरिक इलेवन अजय कुशवहा के 52 रन के जरिये 116 रन बनाकर मैच अपने पक्ष में कर लिया। दूसरे मैच में पीटीएस राज0 ने खैरागढ़ को 6 विकेट से हराया, पीटीएस के मोरध्वज ने 42 व दिलीप ने 24 रन की पारी खेली, आज के तीसरे मैच में पुलिस लाईन राजनांदगांव ने चंद्रेश सिन्हा, युगल मंडावी व अतहर अली के अच्छे खेल की बदौलत नक्सल सेल को 40 रनों से पराजित किया। पुलिस लाईन ने 111 रन बनाये थे, जिसके जवाब में नक्सल सेल 71 रन पर ही सिमट गई, चौथे खेले गये मैच में 3री बटा0 अम्लेश्वर दुर्ग ने डीआरजी खैरागढ़ को 5 विकेट से पराजित किया, डीआरजी खैरागढ़ पहले बल्लेबाजी करते हुये 9 विकेट पर 78 रन बनाई थी, जिसके जवाब में अम्लेश्वर ने 83 रन 6.2 ओवर में बनाते हुये मैच अपने कब्जे में कर लिया, स्पर्धा का सबसे संघर्षपूर्ण मैच में एमटी इलेवन ने पीसीआर राज0 को 6 विकेट से पराजित किया, पीसीआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 5 विकेट पर 81 रन बनाये, जिसके जवाब में एमटी इलेवन ने मैच के आखरी गेंद तक संघर्ष करते हुये 4 विकेट पर 83 रन बनाकर मैच जीत लिया, एमटी के राजेन्द्र सोनी ने 30 रन व भूपत ठाकुर ने 24 रन का योगदान अपनी टीम को दिया।
आज खेले गये पहले मैच में अजय कुशवाहा नागरिक इलेवन, दूसरे मैच में मोरध्वज पीटीएस, तीसरे मैच में चंद्रेश सिन्हा पुलिस लाईन, चौंथे मैच में लुकेश्वर निषाद 3री बटा0 अम्लेश्वर एवं पांचवे एवं अंतिम मैच में राजेन्द्र सोनी एमटी इलेवन को मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले एवं रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता द्वारा प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन दिनांक 30 दिसम्बर को लगातार पाँच मैच खेले जायेगें, जिसका पहला सदभावना मैच प्रातः 8ः00 बजे से प्रशासन एवं जेल इलेवन के मध्य, दूसरा मैच 10ः00 बजे 7वीं बटा0 भिलाई एवं गंडई अनुविभाग के मध्य, तीसरा मैच 12ः00 बजे कांकेर रेंज एवं आईटीबीपी 40वीं बटा0 राज0 के मध्य, चौथा मैच 02ः00 बजे दुर्ग रेडियों एवं जिला मानपुर के मध्य तथा पांचवा एवं अंतिम मैच 03ः30 बजे नगर निगम एवं नागरिक बी के मध्य खेला जायेगा।
