राजनांदगांव 26 दिसम्बर 2022। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पंचायत डोंगरगांव एवं नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ के लिए उप संचालक वित्त विभाग श्री देवेन्द्र चौबे को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री चौबे द्वारा पार्षद पद के अभ्यर्थियों द्वारा किये जा रहे व्यय पर निर्वाचन आयोग की ओर से सतत मॉनिटरिंग की जाएगी तथा उनसे प्रारूप क एवं ख पर प्रतिदिन का लेखा लिया जाएगा। निर्वाचन व्यय के संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निवारण भी किया जाएगा। श्री देवेन्द्र चौबे का मोबाईल नंबर 94255-64630 तथा ई-मेल आईडी dkchobey.24@gmail.com पर किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है।

Sub editor