राजनांदगांव 2 दिसम्बर। रामायण मण्डलियो को प्रोत्साहित करने राज्य स्तरीय रामायण मण्डली प्रतियोगिता आयोजित करने छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग मंत्रालय रायपुर से प्राप्त दिशा निर्देश एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर वार्ड स्तरीय तथा नगरीय निकाय स्तरीय रामायण मण्डली प्रतियोगिता आयोजन में दिनांक 3 दिसम्बर से वार्ड स्तरीय रामाण मण्डली प्रतियोगिता आयोजित करने गांधी सभागृह में की जा रही तैयारी का महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने आज निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के साथ जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि रामायण प्रतियोगिता के लिये आने वाली मण्डलियों की प्रस्तुती के लिये स्टेज माईक की सुचारू व्यवस्था होनी चाहिये। इसके अलावा मानस प्रेमियों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था हो, साफ सफाई, पानी आदि की भी समुचित व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ सरकार की सोच कि छत्तीसगढ की परंपरा, खेल गतिविधि तथा सस्कृति को प्रदेश का हर व्यक्ति जाने पहचाने इसी उद्देश्य से उनके द्वारा छत्तीसगढ के पारंपरिक खेल के लिये छत्तीसगढिया आलोपिंक का आयोजन किया गया, विभिन्न त्यौहारो को मनाने प्रोत्साहित किया गया और अब रामायण मण्डलियों को प्रोत्साहित करने रामायण प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आयोजन में किसी प्रकार की कमी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जावे।
निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि रामायण मण्डली प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये शासन निर्देशानुसार प्रतियोगिता के लिये जूरी (चयन समिति) का गठन करना है। जिसमें नगर के जनप्रतिनिधि, मानस विशेषज्ञ, वरिष्ठ कलाकार एवं संगीत शिक्षक को शामिल किया गया है। इसके अलावा विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को दायित्व सौपा गया है। इस अवसर पर नामांकित पार्षद श्री प्रभात गुप्ता, उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह,प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा, प्र.कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे,महापौर परिषद के सचिव श्री संजीव कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Sub editor