IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 2 दिसम्बर। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि राजनांदगांव क्षेत्रांतर्गत कामठी लाईन गायत्री मंदिर के पास इंटर कनेक्शन, गैप क्लोजिंग एवं वाल्व फिटिंग कार्य कराया जाना है। उपरोक्त कार्यो के कारण टाकाघर नया टंकी (क्षमता 40.00 लाख लीटर), इंदिरा नगर टंकी (क्षमता 15.00 लाख लीटर) एवं इंदिरा नगर अस्पताल परिसर टंकी (क्षमता 17.50 लाख लीटर) नहीं भर पायेगा। जिससे कारण उपरोक्त टंकीयों से कल दिनांक 3 दिसम्बर 2022 दिन शनिवार को शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि टाका घर नया टंकी (क्षमता 40.00 लाख लीटर) से रायपुर नाका, रामधीन मार्ग, कामठी लाईन, गुडाखू लाईन, जूनी हटरी, जय स्तम्भ रोड, कलारपारा, सिनेमा लाईन, गोलबाजार, पुराना अस्पताल रोड, सदर लाईन, आधा क्षेत्र, गंज लाईन, आरा मशीन रोड, स्टेट बैक कालोनी, पी.एच.ई. कार्यालय, टांकाघर, नेहरू नगर, जमातपारा, आजाद चौक क्षेत्र में तथा इंदिरा नगर टंकी (क्षमता 15.00 लाख लीटर) से इंदिरा नगर वार्ड, चौखडिया पारा, नंदई, हिरामोती लाईन, गंज लाईन, ब्राम्हण पारा, पठान पारा, उदयाचल, दुर्गा चौक, दिग्विजय कालेज रोड, दिवान पारा, सतनामी पारा, सेठी नगर क्षेत्र में एवं इंदिरा नगर अस्पताल परिसर टंकी (क्षमता 17.50 लाख लीटर) से बसंतपुर क्लब चौक, तेली पारा, ग्रीन सीटी, राजीव नगर बसंतपुर, बंगाली चाल, भोई पारा, हास्पीटल कालोनी, शिव नगर, क्षेत्र में दिनांक 3 दिसम्बर 2022 शनिवार की शाम की पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। दिनांक 4 दिसम्बर 2022 रविवार सुबह से पेयजल सप्लाई यथावत रहेगी। उन्होंने नागरिकों से असुविधा के लिये खेद व्यक्त करते हुये सहयोग करने की अपील की है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी कहा कि अमृत मिशन का कार्य अंतिम चरण में है, अतः नवीन नल कनेक्शन, नल कनेक्शन स्थानांतरण, लिकेज, गंदा पानी, पानी कम आना, रोड रेस्टोरेशन संबंधी यदि कोई समस्या हो तो कृपया टांकाघर स्थित जल प्रदाय विभाग में इसकी सूचना तत्काल देवे। ताकि इसका निराकरण तत्काल किया जा सके।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!