- राजनीति विज्ञान विभाग में वैल्यू एडेड कोर्स के अंतर्गत आनलाइन व्याख्यान का आयोजन
राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर के निर्देशन में तथा विभागाध्यक्ष डॉ. अंजना ठाकुर के मार्गदर्शन में राजनीति विज्ञान विभाग में वैल्यू एडेड कोर्स के अंतर्गत मानवाधिकार और मौलिक अधिकार विषय पर आनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. संगीता घई, प्राचार्य, डागा महाविद्यालय,रायपुर रही। उन्होंने मौलिक अधिकार एवं मानव अधिकार पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मानव अधिकार की धारणा मनुष्य के अस्तित्व से जुड़ी है वही मौलिक अधिकारो का संबंध राज्य विशेष के निवासी होने के कारण उस राज्य के नागरिकों को प्राप्त अधिकारो से है जो संविधान द्वारा प्रदत्त किए गए हैं। मानव अधिकार का स्वरूप सार्वभौम है अर्थात् मानव अधिकारों का उपभोग मनुष्य पूरे विश्व में कही भी कर सकता है वही मौलिक अधिकारो का प्रयोग वह केवल संबंधित राज्य के अंतर्गत ही उपभोग कर सकता है जहां का वह नागरिक है। कार्यक्रम का संचालन प्रो. नंदगौरी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजकुमार बंजारे ने किया। उक्त कार्यक्रम में प्रो संजय सप्तर्षि सहित स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Sub editor