राजनांदगांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेट मुलाकात कार्यक्रम को युवा मोर्चा के कमलेश प्रजापति ने केवल अपना वाह वाही लूटना और अपने खोखले योजनाओं को ही गिना गिना कर प्रदेश की जानता को ठग रहे हैं ये बताते हुए कहा कि पिछले दिनों राजनांदगांव जिला में हुए भेंट मुलाकात कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा शैक्षणिक मांगो को लेकर बिना किसी राजनीति दल के सहयोग से शासकीय रानी अवंती बाई लोधी महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने कॉलेज के विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री से अवगत कराना चाहते थे, जिसमें मुख्य रूप से कॉलेज में सभी संकायों का शिक्षक की कमी नए कक्षा एवं भवन निर्माण, खेल, एनसीसी, एनएसएस जैसे रचनात्मक गतिविधि पीजी कॉलेज बनना जैसे महत्वपूर्ण मांगो को लेकर विद्यार्थी मुख्यमंत्री के समक्ष मांग प्रस्तुत किए परंतु प्रदेश के मुख्यमंत्री को इन मांगों पर थोडा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई और विद्यार्थियों की एक नही सुनी बल्कि उन्हें केवल अपनी योजनाओं का फायदा गिना कर जानता से तालिया बटोरने में व्यस्त हो गए। यही नहीं मुख्यमंत्री के सुरक्षा में लगे पुलिस बल पूर्वक विद्यार्थीयों को मुख्यमंत्री के भाषा का प्रयोग करते हुए नेतागीरी मत करो ऐसा कहकर बैठा दिया गया। एक शिक्षक ने शिक्षक भर्ती के अगले कदम क्या होगा इस विषय पर उन्होंने प्रश्न किया तो उनसे माइक छीन लिया गया। विद्यार्थियों का कहना है कि इन सभी असुविधा के चलते हमारे महाविद्यालय को हर बार सी ग्रेड ही मिलता हैं। युवा मोर्चा के कमलेश प्रजापति ने कहा कि इससे साफ ज़ाहिर होता है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिक्षा के प्रति चिंतित नहीं है उन्हें केवल अपना वाह वाही लूटना और अपने खोखले योजनाओं को ही गिना गिना कर प्रदेश की जानता को ठग रहे हैं।

Sub editor