- किसानों द्वारा गौठानों में पैरादान करने की पहल की प्रशंसा की, पैरादान से पर्यावरण प्रदूषण पर रोक लगेगी…
राजनांदगांव। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम बेलगांव में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान पैदारान करने वाले कृषक श्री जगदेव राम वर्मा एवं भूपेन्द्र कुमार लिल्हारे को शॉल भेंट कर सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों द्वारा गौठानों में पैरादान करने की पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि किसान आमतौर पर खेत में फैले पैरा को जला देते है। जिससे पर्यावरण प्रदूषण होता है और पशुओं के लिए चारा भी उपलब्ध नहीं हो पाता है। पैरादान से पर्यावरण प्रदूषित में रोक लगेगी, साथ ही गौठान में पशुओं के लिए चारा भी उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री ने पैरादान करने वाले सभी कृषकों को धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम घुमका के कृषक श्री नोहेन्द्र सिन्हा एवं नवीन लुनिया ने घुमका गौठान में, डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम बेलगांव के कृषक श्री भूपेन्द्र कुमार लिल्हारे ने छीपा गौठान में, डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम कोलिहापुरी के कृषक श्री जगदेव राम वर्मा ने कोलिहापुरी गौठान में 2-2 ट्राली पैरादान किया है। इसी तरह छुरिया विकासखंड के ग्राम बोईरडीह के कृषक श्रीमती पूर्णिमा पाल, श्री चंदूलाल साहू, श्री मनसुख राम साहू, श्री भग्गूलाल गोड़ ने बोईरडीह गौठान में और ग्राम होलेकोसा के कृषक श्री तुलाराम साहू ने होलेकोसा गौठान में व ग्राम कल्लूटोला के कृषक श्री मानसिंह यादव ने कल्लूटोला गौठान में 2-2 ट्राली पैरादान किया है।

Sub editor