IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने शहर के ठेका वार्ड, वार्ड नं. 19 में सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर संतोषप्रद सफाई नहीं होने एवं लोगों द्वारा सफाई की शिकायत पर नराजगी व्यक्त करते हुये सफाई ठेकेदार अध्यक्ष सरस्वती महिला स्व सहायता समूह को अनुबंध शर्तो के अनुरूप कार्य न करने तथा संबंधित वार्ड की सफाई में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी किया है। साथ ही वार्ड नं. 18 व 19 के वार्ड प्रभारी श्री भूषण चौबे को भी अपने कार्य में लापरवाही पर कारण बताओं सूचना जारी किया है।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि ठेका वार्ड, वार्ड नं. 19 मेें आज सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान वार्ड में सफाई कार्य संतोषप्रद नही पाया गया तथा नालियों एवं सडकों में सफाई नहीं पायी गयी एवं कार्यरत कर्मचारियों की उपस्थिति में भी अनियमितता पायी गयी। ठीक से सफाई नहीं होने की वार्डवासियों द्वारा भी शिकायत की गयी, जोकि निविदा शर्त के नियम के विपरीत है।

आयुक्त डॉ चतुर्वेदी ने बताया कि लचर सफाई व्यवस्था पर सफाई ठेेकेदार सरस्वती महिला स्व सहायता समूह को नोटिस जारी किया गया है एवं नोटिस में कहा गया है कि नियम शर्त के अनुरूप कर्मचारी रखकर सफाई कार्य करावे, नाली चोक व सफाई संबंधी शिकायतो का त्वरित निराकरण करे तथा सप्ताह में दो बार कीटनाशक, दुर्गन्धनाशक दवाईयों का छिडकाव अनिवार्य रूप से कराया जाना सुनिश्चित करें। इस संबंध में 24 घंटे के भीतर अपना लिखित जवाब प्रस्तुत करे। जवाब संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर संबंधित ठेकेदार केे चलित देयक से 25 प्रतिशत राशि कटौती की जावेगी, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी संबंधित ठेकेदार की होगी।

इसी कडी में आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने वार्ड नं. 18 व 19 के वार्ड प्रभारी श्री भूषण चौबे को भी नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा है कि आप अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरत रहे है, आपके अधिनस्थ वार्ड में पिछले एवं वर्तमान माह में कुछ कर्मचारी अनुपस्थित थे, कार्यरत कर्मचारियों ने स्वयं स्वीकार किया है किन्तु उपस्थिति पंजी में अनुपस्थित कर्मचारी की उपस्थिति दर्ज की गयी है, जो घोर लापरवाही एवं आर्थिक अनियमितता को प्रदर्शित करता है। इस संबंध में उन्होंने श्री भूषण चौबे को 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा है कि जवाब संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर कार्य से पृथक करने की कार्यवाही की जावेगी।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!