राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कल रात गोल बाजार क्षेत्र में रात्रिकालीन सफाई का जायजा लेकर सफाई व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान होटल व पान सेन्टर वालों से अपने प्रतिष्ठान के आस पास विशेष सफाई रखने समझाईस देने एवं पालतु मवेशी सड़क में छोडने पर संबंधितों के विरूद्ध अर्थदण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश प्रभारी अधिकारी को दिये। निरीक्षण की कडी में आज प्रातः शहर के आंतरिक क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर निर्धारित समय तक कार्य करने एवं अतिक्रमण कर कबाड़ रखने पर संबंधित से अर्थदण्ड वसूलने की कार्यवाही करने निर्देशित किये।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने रात्रि में सफाई व्यवस्था देखने निकले और गोल बाजार क्षेत्र, जूनीहटरी, गुड़ाखू लाईन में चल रहे रात्रिकालीन सफाई का जायजा लिये, जायजा लेकर संबंधित ठेकेदार को सफाई में और सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शहर का मध्य क्षेत्र होने के साथ साथ व्यवसायिक क्षेत्र हैै, जिसे ध्यान में रखते हुये सफाई का विशेष ध्यान रख जाये, नागरिकों एवं व्यापारियों से किसी प्रकार की शिकायत का मौका न आये, ऐसा कार्य किया जाये। इसके अलावा नागरिकों से भी साफ सफाई व्यवस्था बनाये रखने समझाईस दी गयी।
सफाई निरीक्षण की कडी में आज प्रातः शहर के बाह्य क्षेत्र पुलिस लाईन 18 एकड, देवानंद जैन स्कूल रोड एवं इंडस्ट्रीयल एरिया में भी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया और प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा से साफ सफाई में और सुधार लाने के साथ साथ सफाई कर्मियों से निर्धारित समय तक साफ सफाई कराने के निर्देश दिये तथा अनुपस्थित कर्मचारी पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही गंदगी फैलाने एवं शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने या कबाड़ आदि रखने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Sub editor