राजनांदगांव 25 जुलाई। मेडिकल कालेज परिसर स्थित आश्रय स्थल में कैटिंग को लेकर विवाद संबंधित समाचार पत्रो में प्रकाशित समाचार के संबंध में लेख है कि उक्त आश्रय स्थल का निर्माण नगर निगम द्वारा किया गया है, जिसे विधिवत प्रक्रिया कर महिला समूह को आबंटित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पेन्ड्री स्थित मेडिकल कालेज में भर्ती मरीजो के परिजनों की सुविधा के लिये नगर निम द्वारा अधोसंरचना मद अंतर्गत आश्रय स्थल का निर्माण किया गया है। जिसके संचालन हेतु नगर निगम द्वारा प्रक्रिया कर दिनांक 7 जनवरी 2021 को रूचि की अभिव्यक्ति स्व सहायता समूह व क्षेत्र संगठन से आमंत्रित की गयी थी। जिसमे से दीदी स्व सहायता समूह का चयन कर कार्य सौपा जाना प्रस्तावित था। दो वर्ष पूर्व कोराना महामारी फैलने और उसके खतरनाक परिणाम को देखते हुये, उक्त स्थल को कुछ समय के लिये महापौर कोविड केयर के रूप में तब्दील किया गया था, ना कि मेडिकल कालेज को सौपा गया था। कोरोना आपात स्थिति के सामान्य होते है इसे फिर से आश्रय स्थल के रूप में बदल कर चयनित समूह को सौपा गया है जिसमे व्यक्तियों के रुकने की वयवस्था है व खाने की व्यवस्था समूह द्वारा स्वम् से या होटल से की जा सकती है।
आश्रय स्थल नगर निगम द्वारा निर्मित है और उसका संचालन विधिवत प्रक्रिया के तहत महिला समूह द्वारा किया जा रहा है। इस आधार पर मेडिकल कालेज द्वारा कैटींन के लिये जारी निविदा का आश्रय स्थल से कोई संबंध नहीं है। मेडिकल कालेज द्वारा कैटींन के लिये जारी निविदा अनुसार मेडिकल कालेज पृथक से कैंटीन संचालन करेगा। मेडिकल कालेज परिसर स्थित आश्रय स्थल में कैटिंग को लेकर विवाद संबंधित समाचार भ्रामक समाचार है।

Sub editor