IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

मुख्यमंत्री की सोच, नागरिकों को मिले घर बैठे योजना का लाभ…मितान योजना के तहत 370 लोगों के घर पहुॅचा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन एवं गोमास्ता लायसेंस

राजनांदगांव 14 जुलाई। शासन की महत्वाकाक्षी योजना मुख्यमंत्री मितान योजना जिसके तहत टोल फ्री नं. 14545 में काल करने पर मितान के द्वारा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, गोमास्ता लायसेंस, निवास प्रमाण पत्र एवं भूमि दस्तावंेज जैसे आवश्यक दस्तावंेज घर तक पहुचाया जाता है। योजना के तहत नगर निगम राजनांदगांव द्वारा मितान के माध्यम से 370 लोगोे के घर जाकर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, गोमास्ता लायसेंस पहुॅचाया गया।

महापौर श्रीमती देशमुख ने मितान योजना के संबंध में बताया कि प्रदेश के नागरिकों को शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित सेवाओं का लाभ निर्धारित समय सीमा में सूचारू रूप से उनके घर पर उपलब्ध कराने 1 मई से मितान योजना प्रारंभ की गयी है, उन्होंने बताया कि प्रदेश के संवेदन शील मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी प्रदेश के हर व्यक्ति की चिंता कर रहे है, और उनकी सोच की सभी जन कल्याणकारी योजना का लाभ हर व्यक्ति को घर बैठे मिले। इसके लिये उन्होंने मितान योजना प्रारंभ किया जिसमें टोल फ्री नं. 14545 पर कॉल करने पर आवश्यक दस्तावंेज जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, भूमि संबंधी दस्तावेंज आदि घर तक पहुॅचाया जा रहा है। नगर निगम राजनांदगांव द्वारा 370 लोगोे के घर जाकर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, गोमास्ता लायसेंस मितान के माध्यम से पहुॅचाया गया। उन्होंने बताया कि योजना प्रांरभ से आज दिनांक तक जन्म प्रमाण पत्र के 233, जन्म प्रमाण पत्र सुधार के 1, मृत्यु प्रमाण पत्र के 18, निवास प्रमाण पत्र के 28, आय प्रमाण पत्र के 21, विवाह पंजीयन के 34, जाति प्रमाण पत्र के तहत पिछड़ा वर्ग के 12 व अनुसूचित जाति व जन जाति वर्ग के 7 एवं गोमास्ता लायसेंस के 58 प्रकरण मितान द्वारा घर जाकर एकत्रित किया गया, जिसमें निगम द्वारा प्रक्रिया उपरांत 232 जन्म प्रमाण पत्र, 1 जन्म प्रमाण पत्र सुधार, 14 मृत्यु प्रमाण पत्र, 24 निवास प्रमाण पत्र, 19 आय प्रमाण पत्र, 30 विवाह पंजीयन, जाति प्रमाण पत्र के तहत 10 पिछड़ा वर्ग के व 3 अनुसूचित जाति व जन जाति वर्ग एवं 37 गोमास्ता लायसेंस मितान द्वारा संबंधित के घर जाकर पहुॅचाया गया। शेष प्रकरणों में दस्तावेज कमी के संबंध में संबंधित को अवगत कराया गया।

महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि जनता में मितान योजना का अच्छा प्रतिसात मिल रहा है, क्योकि उन्हें इन कामो के लिये कार्यालय जाने एवं चक्कर लगाने से छुटकारा मिल गया है। कम समय में घर बैठे उन्हें दस्तावेंज प्राप्त हो रहा है। घर बैठे महत्वपूर्ण दस्तावेंज बन जाने से नागरिकों में अपार खुशी है और लोग मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी की इस योजना की प्रशंसा कर रहे है कि संवेदनशील मुख्यमंत्री नागरिकों की चिंता कर आवश्यक दस्तावेंज के साथ साथ धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स के माध्यम से सस्ती दवा, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से मोहल्ले मे ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराकर हमतक सीधा लाभ पहुॅचा रहे है।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!