दिग्विजय महाविद्यालय की प्रोफसर डॉ. बी.नंदा जागृत का काठमांडू, नेपाल में किया सम्मान
- डॉ. बी. नंदा जागृत नेपाल में हुई सम्मानित
राजनांदगांव। ‘हिमालिनी’ रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हिमालिनी काव्य संध्या समारोह, डी.ए.वी. कॉलेज, ललितपुर, काठमांडू में कवयित्री डॉ. जागृत को आमंत्रित किया गया। उन्होंने हिन्दी एवं छत्तीसगढ़ी दोनोंं ही भाषाओं में अपनी प्रस्तुति दी। ‘नेता जी नेता जी जनता आप से पूछ रही सवाल है’ जैसे व्यंग्य एवं ‘तरी हरी नहा नरी ना ना‘, जैसे लोकगीत शैली में प्रस्तुत कविताओं का लोगों ने खूब आनंद लिया।
हिमालिनी संस्था की ओर से आपकों सम्मान पत्र प्रदान कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजन के प्रबंध निर्देशक श्री सच्चिदानंद मिश्र एवं डॉ. श्वेता दीप्ति, मनोज कुमार जी, संजय जी, डॉ. सुमन रानी के साथ ही भारत, (हरियाणा, राजस्थान, देहरादुन, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि राज्यों) मॉरीशस, नेपाल एवं अन्य देशों के ‘हिन्दी प्रेमी’ बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
प्राचार्य डॉ. के एल. टांडेकर, प्रो. डॉ. बी. एस. भाटिया डॉ.एस.एम. राय एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने डॉ. जागृत की इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनायें दी है।

Sub editor