IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

पी.ई.टी. परीक्षा में प्रदेश मे 10वॉ स्थान प्राप्त करने पर हिमांशु साहू को महापौर ने दी बधाई

पी.ई.टी. परीक्षा में मेरिट सूची में प्रदेश मे 10वॉ स्थान प्राप्त करने पर चिखली के हिमांशु साहू को महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने दी बधाई

राजनांदगांव 29 जून। चिखली राजनांदगांव निवासी श्री हेमंत कुमार साहू के सुपुत्र श्री हिमांशु साहू का रायपुर व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा घोषित पीईटी परीक्षा में मेरिट सूची में 10वॉ स्थान प्राप्त करने पर महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने श्री हिमांशु साहू का अपने कक्ष में पुष्पगुच्छ भेट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होेंने बताया कि हिमांशु एक समान्य परिवार से है, इनके पिता श्री हेमंत कुमार साहू स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है, इनकी माता श्रीमती अर्चना साहू निजी स्कूल में शिक्षिका है। बचपन से मेघावी छात्र हिमांशु वर्तमान में प्रयास आवासीय विद्यालय रायपुर में अध्ययनरत है और वही से अध्ययन कर इसने पीईटी में 10वॉ स्थान प्राप्त किया है। इसका चयन प्रदेश के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में होने की पूरी संभावना है। हिमांशु अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के अच्छे शैक्षणिक माहौल के साथ-साथ अपने शिक्षकों को देते हैं, जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने इतनी बड़ी सफलता हासिल की। साथ ही आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग का भी हृदय से आभार व्यक्त किया है, जिसके द्वारा यह महत्वाकांक्षी योजना संचालित की जा रही है। महापौर श्रीमती देशमुख ने इनके उज्जव भविष्य की कामना करते हुये इन्हें पुनः बधाई दी है। इस अवसर पर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री सतीश मसीह, भागचंद साहू, श्रीमती दुलारी बाई साहू, राजा तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि श्री सचिन टुरहाटे, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके सहित श्री रामदेव टावरी ने भी हिमांशु को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!