*कवर्धा : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई*
कवर्धा । जिला भाजपा कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस में विधिवत पूजन अर्चना कर कार्यक्रम का संचालन किया गया,भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाई। सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की.
जिला कार्यालय पर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी लखन लाल साहू और जिलाध्यक्ष अनिल सिंह की मौजूदगी में गोष्ठी हुई। कार्यालय परिसर में एक पौधा लगाकर पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया गया।
*जिला प्रभारी लखन लाल साहू* ने
कहा कि श्यामा प्रसाद ने मां भारती की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। देशहित में अनेक कार्य किए, जिन्हें भुलाना संभव नहीं है। हम सभी को उनके जीवन तथा उनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वहित से बड़ा देशहित होता है। *जिलाध्यक्ष अनिल सिंह* ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने सन 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की और दो निशान, दो विधान और दो संविधान का खुला विरोध किया। कश्मीर समस्या को लेकर बड़े संघर्ष की शुरूआत की। तत्कालिक कांग्रेस सरकार के कुचक्र के कारण डॉ. मुखर्जी जेल गए और जेल में ही संदिग्ध हालत में मां भारती की सेवा में अपना जीवन बलिदान किया। डॉ. मुखर्जी देश के सच्चे सपूत थे.
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संगोष्ठी कार्यक्रम में डॉ सिया राम साहू पूर्व विधायक,जिला भाजपा उपाध्यक्ष कार्यक्रम प्रभारी राजेन्द्र चंद्रवंशी, जिला महामंत्री क्रांति गुप्ता,नितेश अग्रवाल, संतोष पटेल, देवकुमारी,विशेसर पटेल,रामकुमार भट्ट पूर्व भाजपा अध्यक्ष,भावना बोहरा, गोपाल साहू,रामकृष्ण साहू,सीता राम साहू, सुरेश दुबे,बसन्त नामदेव जिला सोशल मीडिया,पन्ना चंद्रवंशी, संयोजक,भुनेश्वर चन्द्राकर,विजय पांडे,मंडल अध्यक्ष चंदन पटेल,मुकेश ठाकुर,कल्याण सिंह ठाकुर,परमेश्वर चंद्रवंशी,नारायण साहू,डॉ आनंद मिश्रा, राजू पारख, सनत साहू,सौरभ सिंह,अनिल साहू, राजू पांडे,जो कश्मीर हमारा हैं वो सारे का सारा हमारा हैं,बलिदान दिवस कार्यक्रम में सभी भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Bureau Chief kawardha