बोड़ला जनपद पंचायत कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस शिविर 24 जुन को
तरेगांव जंगल क्षेत्र के युवाओं के लिए दोबारा सुनहरा अवसर
कवर्धा। परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के मंशानुसार एवं कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देश में बोड़ला जनपद पंचायत कार्यालय में 24 जून शुक्रवार को जिला परिवहन कार्यालय द्वारा लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला परिवहन अधिकारी मोहन लाल साहू ने बताया कि तरेगांव जंगल में लर्निंग शिविर के दौरान जिन आवेदक का लाइसेंस नहीं बन पाया था उन युवाओं के लिए है यह दूसरा सुनहरा अवसर है। इसके अलावा बोड़ला एवं आसपास के युवाजन लर्निंग लाइसेस बनाने के लिए अपना आवेदन कर सकते है। सुबह 10 बजे से आवेदन लिए जाएंगे। लर्निंग लाइसेंस शिविर में आवेदकों को आवश्यक दस्तावेज निवास प्रमाण पत्र, आधारकार्ड, जन्मप्रमाण पत्र के लिए पेनकार्ड, मार्कशीट लेकर उपस्थित होना होगा। आवेदन लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें निर्धारित शुल्क मोटर सायकल के लिए 205 रूपए, लोक सेवा केन्द्र का शुल्क एवं मोटर सायकल कार के लिए 355 रूपए प्लस लोक सेवा केन्द्र का शुल्क देना होगा।

Bureau Chief kawardha