IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

जन चौपाल, तेरहवें दिन सबसे ज्यादा नजूल संबंधी 326 आवेदन के साथ कुल 1001 आवेदन प्राप्त… 16 जून को इस वार्ड में 

  • नगर निगम का जन चौपाल, तेरहवें दिन वार्ड नं. 42,43,44,45 व 46 से 1001 आवेदन प्राप्त
  • 16 जून को वार्ड नं. 47 के लिये मोहारा सार्वजनिक मंच में एवं वार्ड नं. 49 के लिये मोहड प्राथमिक शाला में जन चौपाल

राजनांदगांव 15 जून। वार्डो में ही वार्डवासियों की समस्या का समाधान करने नगर निगम तुहर द्वार के तहत नगर निगम द्वारा 1 जून से 16 जून 2022 तक वार्डो में जन चौपाल लगाया जा रहा है। जन चौपाल में वार्डवासी पहुॅच कर अपनी समस्या एवं काम के लिये आवेदन दे रहे है, प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही की जा रही है। आज दिनांक 15 जून को वार्ड नं. 42 व 43 के लिये सर्वधर्म समाज भवन राजीव नगर में, वार्ड नं. 44 व 45 के लिये कौरिनभाठा स्कूल में एवं वार्ड नं. 46 के लिये सामुदायिक भवन बसंतपुर में 9ः30 बजे से 11ः30 बजे तक आयोजित जन चौपाल में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, निगम अध्यक्ष व वार्ड नं. 46 के पार्षद श्री हरिनारायण पप्पू धकेता,निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले,श्रीमती दुलारी बाई साहू, राजेश गुप्ता चम्पू,वार्ड नं. 42 के पार्षद श्री ऋषि शास्त्री,वार्ड नं. 43 की पार्षद श्रीमती खेमीन बाई यादव वार्ड नं. 45 के पार्षद श्री गगन आईच, नामांकित पार्षद श्री एजाजूल रहमान,श्री मामराज अग्रवाल व श्री प्रभात गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि श्री राजेश यादव ने उपस्थित होकर वार्डवासियों की समस्या सुन समास्याओं से संबंधी आवेदन प्राप्त किये।

जन चौपाल में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने कहा कि वार्ड की जनता से रूबरू होने एवं उनकी समस्या का समाधान वार्ड में ही करने नगर निगम द्वारा 1 जून से वार्डो मेें जन चौपाल लगाया जा रहा है। आज 15 जून को वार्ड नं. 42 व 43 के लिये सर्वधर्म समाज भवन राजीव नगर में, वार्ड नं. 44 व 45 के लिये कौरिनभाठा स्कूल में एवं वार्ड नं. 46 के लिये सामुदायिक भवन बसंतपुर में आयोजित जन चौपाल में वार्डवासियों से रूबरू होकर वार्डवासियों की मांगे एवं उनकी समस्या सूनी गयी व राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन, जन्म-मृत्यु, विवाह, जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास के प्रकरणों के अलावा साफ-सफाई, विद्युत, पानी की समस्या एवं भवन अनुज्ञा के प्रकरणों आवेदन लिये गये एवं निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि जन चौपाल में बारहवें दिन तक 41 वार्ड में 3868 आवेदन प्राप्त हुये और आज तेरहवे दिन 15 जून को वार्ड नं. 42 व 43 के लिये सर्वधर्म समाज भवन राजीव नगर में, वार्ड नं. 44 व 45 के लिये कौरिनभाठा स्कूल में एवं वार्ड नं. 46 के लिये सामुदायिक भवन बसंतपुर में प्रातः 9ः30 से 11ः30 बजे तक आयोजित जन चौपाल में राशन कार्ड के 61, निराश्रित पेंशन के 71 प्रधानमंत्री आवास के 251 प्रकरणों के अलावा साफ-सफाई के 30 विद्युत के 48 जल के 67 निगम राजस्व के 2, जन्म मृत्यु के 4 एवं नजूल संबंधी 326 आवेदन आवेदन प्राप्त हुये। इसके अलावा निर्माण कार्य संबंधी 117 आवदेन तथा अन्य 24 आवेदन, इस प्रकार कुल 1001 आवेदन प्राप्त हुये। जिसका निराकरण संबंधित विभाग को 02 दिवस के भीतर करने के निर्देश दिये। इसके अलावा जन चौपाल में वार्डवासियों का मेडिकल मोबाईल यूनिट द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वार्ड मेें जन चौपाल लगने से वार्डवासियों में उत्साह है।

महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि वार्ड नं. 47 के लिये मोहारा सार्वजनिक मंच में एवं वार्ड नं. 49 के लिये मोहड प्राथमिक शाला में आयोजित जन चौपाल में दिनांक 16 जून 2022 को प्रातः 9ः30 से 11ः30 बजे तक उपस्थित होकर अपने प्रकरणों का वार्ड में ही समाधान कराये। उन्होंने कहा कि अन्य वार्डो में भी जन चौपाल लगाया जायेगा। जन चौपाल में उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, सहायक श्री संजय ठाकुर, प्र. सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, उप अभियंता श्री दिलीप मरकाम, श्री अमिनेष चंद्राकर व श्री अनुप पांडे, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक श्री राजेश मिश्रा सहित राजस्व के प्रकरणो के निराकरण के लिये राजस्व तहसीलदार, पटवारी, आर.आई. सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति थे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!