*कबीरधाम पुलिस द्वारा यातायात, साइबर अपराध एवं महिला उत्पीड़न पर विशेष जागरूकता शिविर आयोजित*
कवर्धा। शिक्षा संकूल केंद्र स्तर पर साला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा विषय पर अमलीडीह एवं कवर्धा संकूल केंद्र में शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में दिनांक 14 एवं 15 जून 2022 को यातायात प्रभारी इजराइल खान, महिला सेल प्रभारी विजया कैवर्त, साइबर सेल प्रभारी चंद्रकांत तिवारी द्वारा ग्राम अमलीडीह और कवर्धा संकूल के उपस्थित शिक्षको को यातायात, महिला उत्पीड़न एवं साइबर ठगी के संबंध में जानकारी दी गई। यातायात प्रभारी इजराइल खान द्वारा यातायात के नियमों एवं सड़क सुरक्षा के बारे बताते हुए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने , चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने , तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन न चलाने , वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग न करने , मोटर सायकल में तीन सवारी न बैठाने , शराब पीकर वाहन चलाने , मालयान में सवारी न बैठाने कहा, साथ ही स्कूली बच्चों को भी जानकारी देने की शिक्षकों से अपील किये। महिला सेल प्रभारी श्रीमती विजया कैवर्थ ने महिला उत्पीड़न के बारे में बताते हुए कहा कि किसी भी महिला के साथ दैहिक शोषण छेड़छाड़ या घरेलू हिंसा की घटना होती है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दिया जाना चाहिए ताकि दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके, महिलाओं की सहायता हेतु महिला सेल एवं सखी वन सेंटर की स्थापना की गई है जहां पीड़ित महिला अपनी व्यथा सुना सकती है उपस्थित शिक्षकों को स्कूली बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में बताने की अपील की। साइबर सेल प्रभारी चंद्रकांत तिवारी द्वारा शिक्षकों को साइबर अपराध, अपराधिक तत्वों से बचने एवं ऑनलाइन ठगी से बचने के उपाय बताया गया, क्षेत्र में यदि किसी प्रकार का अपराध घटित हो रहा है तो उसकी जानकारी पुलिस को देने कहा गया ताकि क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाया जा सके कबीरधाम पुलिस फेसबुक के द्वारा जिले में घटित होने वाले समस्त अपराधों की जानकारी दी जाती है जिसे देखें व लाइक करें जिससे आप से जुड़े हुए आपके मित्र भी कबीरधाम पुलिस के फेसबुक पेज को देख सकें तथा जिले में घटित हो रहे अपराधों से स्वयं तथा अपने परिवार को सुरक्षित रख सके, उन्होंने बताया कि आमतौर पर ठगी एवं साइबर अपराध का शिकार जागरूकता के अभाव में आम ग्रामवासी सबसे अधिक हो रहे हैं, जिन्हें जागरूक कर ठगी तथा साइबर अपराध से बचाव का उपाय बताकर जागरूक करें ताकि ठगी एवं साइबर अपराधों से जिले के आम जनों को सुरक्षित हो सके। इस अवसर पर संकुल समन्वयक संकुल केंद्र प्रभारी यातायात पुलिस के सउनि विक्रांत गुप्ता, प्रधान आरक्षक पियूष मिश्रा, वैभव कलचुरी महिला सेल के आरक्षक रोमन चंद्रवंशी उपस्थित थे।

Bureau Chief kawardha