IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16/06/22 को सूचना जरिये फोन मिला कि 02 व्यक्ति बायपास लखोली रोड में हथियार रखकर लोगो को डरा धमका रहे है कि सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली राजनांदगांव द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार अवैध हथियार रखने वाले व बदमाश प्रवृति के लोगो पर निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया था को सूचना से अवगत कराते हुए टीम मौके पर रवाना होकर दो व्यक्तियो को घेराबंदी कर पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर एवं तलाशी लेने पर 01 देशी कटटा 8 डड का एवं 01 तलवार जप्त कर 25,27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई एवं आरोपी महेन्द्रर सिंग पिता बल्देव सिंग उम्र 25 वर्ष सा0 बुरजगिल थाना फूल जिला भठिन्डा (2) बेंयत सिंग पिता मंजीत सिंग उम्र 23 वर्ष सा. बुरजाह मिरा थाना नेहाल सिंग वाला पंजाब के खिलाफ अप0क्र0 520/22 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।
अन्य दुसरे मामले में आरोपी बीरबल सोनकर पिता मोतीलाल सोनकर उम्र 34 वर्ष सा0 पार्रीकला राजनांदगांव से एक नग चाकू बरामद कर अप0क्र0 521/22 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही
अन्य 02 व्यक्तियो द्वारा पार्रीनाला के पास आने जाने वाले को चाकू दिखाकर डराने धमकाने की सूचना पर मौके पर कोतवाली टीम द्वारा पकडे जाने एवं तलाशी लेने पर आरोपी विनोद सोनकर पिता किशुन सोनकर उम्र 32 वर्ष सा0 पार्रीकला राज0 से 01 नग चाकू व 01 नग जिंदा कारतूस बरामद कर कार्यवाही की गई। अप0क्र0 522/22 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई। उक्त 4 आरोपियो को गिरॅफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली एवं स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।

error: Content is protected !!