IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। बीती रात चिखली पुलिस ने महापौर के गृह क्षेत्र में छापामार कार्रवाई कर जुआ खेल रहे वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद अरविंद वर्मा समेत कुल 11 जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस कार्रवाई को लेकर देर रात तक चिखली चौकी में हंगामा भी होता रहा। जानकारी अनुसार सत्ता पक्ष के कुछ नेता पार्षद और अन्य जुआरियो को बचाने के लिए जोर देते नजर आए। आपको बता दें कि चिखली इलाके में जनप्रतिनिधियों द्वारा पहले भी जुआ, सट्टा खिलाने का मामला आता रहा है। राजनीतिक पार्टियों को चाहिए कि अपराधिक छवि वाले जनप्रतिनिधियों को संरक्षण देने के बजाय उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाए। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी प्रभारी चिखली टोहन लाल साहू के नेतृत्व में अवैध जुआ, सटटा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। अवैध जुआ, सटटा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के हमराह चौकी चिखली प्रभारी व स्टाफ के शांतिनगर में जुआ रेड कार्यवाही किया गया। जहां वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद अरविंद वर्मा पिता भागवत वर्मा उम्र 36 साल शांतिनगर, 02. कौशल वर्मा पिता बगसराज वर्मा उम्र 45 साल साकिन दीनदयाल नगर चिखली, 03. गेंदलाल साहू पिता गोपालराम साहू उम्र 30 साल साकिन बरगाही थाना लालबाग, 04. गोपाल नायक पिता लक्ष्मण नायक उम्र 52 साल साकिन स्टेशनपारा चिखली, 05. रजा खान पिता निसार खान उम्र 27 साल साकिन स्टेशनपारा वार्ड नं. 11 चिखली, 06. दुर्गा चंदेल पिता रामेश्वर चंदेल उम्र 34 साल साकिन शांतिनगर चिखली, 07. महेष शर्मा पिता यु.सी. वर्मा उम्र 50 साल साकिन चौखड़ियापारा राज0, 08. किशोर साहू पिता दयालुराम साहु उम्र 28 साल साकिन बरगाही थाना लालबाग, 09. अनमोल जैन पिता भीखम जैन उम्र 32 साल साकिन गंजपारा दुर्ग, 10. टीकम जैन पिता गौतम जैन उम्र 30 साल साकिन गांधी चौक दुर्ग, 11. रवि शर्मा पिता शकीन शर्मा उम्र 29 साल साकिन ऋषभ ग्रीनसीटी पुलगांव को द्वारा 52 पत्ति तास पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। जुआरियो के कब्जो 1से 66,190/- रूपये एवं 7 नग मोबाईल को जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध धारा सदर 3,4 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

error: Content is protected !!