IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह द्वारा नारकोटिक्स/ड्रग्स एवं अवैध नशे के विरू़द्ध जिले में चलाए जा रहे ‘‘निजात’’ अभियान के तहत दिनांक 12.06.2022 दिन रविवार, शाम 05ः00 बजे म्युनिसिपल स्कूल मैदान राजनांदगांव से महिला/पुरूष वर्ग के लिए ‘‘निजात रन’’ का आयोजन राजनांदगांव पुलिस द्वारा किया गया है जिसकी रूट चार्ट निम्नानुसार है –

पुरूष वर्ग हेतु रूट चार्ट –
03 किलोमीटर स्थान – म्युनिसिपल स्कूल से प्रारंभ होकर गुरूनानक चौक, मानवमंदिर चौक, दुर्गा चौक, बसंतपुर थाना चौक, भारतमाता चौक, कामठी लाईन, सुरजन गली, रामाधीन मार्ग, तिरंगा चौक, भारतमाता चौक, मानवमंदिर चौक, जय स्तंभ चौक, महावीर चौक से वापस म्युनिसिपल स्कूल मैदान आकर समाप्त होगा। इसी प्रकार

महिला वर्ग हेतु रूट चार्ट –
1.5 किलोमीटर स्थान – म्युनिसिपल स्कूल से प्रारंभ होकर गुरूनानक चौक, मानवमंदिर चौक, गांधी चौक, गौशाला मार्केट, आजाद चौक, मानवमंदिर चौक, जय स्तंभ चौक, महावीर चौक से वापस म्युनिसिपल स्कूल मैदान आकर समाप्त होगा।

*दिनांक 12.06.2022 दिन रविवार, शाम 05ः00 बजे निजात रन में सहभागी बने, सभी नगरवासी ‘‘निजात रन’’ में सादर आमंत्रित हैं।*

विनित – राजनांदगांव पुलिस

error: Content is protected !!