सीआईटी कॉलेज की छात्रा मानसी जैन ने सर्वश्रेष्ठ प्राप्तांक लेकर स्नातक बीबीए फाइनल में किया टॉप… दुर्ग यूनिवर्सिटी के टॉप टेन सूची में हासिल किया सातवा रैंक…
राजनांदगांव। शहर के सीआईटी कॉलेज में पढ़ने वाली मानसी जैन ने स्नातक कोर्स बीबीए फाइनल में सर्वश्रेष्ठ प्राप्तांक लेकर टॉप किया है। मानसी जैन ने दुर्ग यूनिवर्सिटी के टॉप टेन सूची में सातवें रैंक हासिल किया है। मानसी की इस उपलब्धि से संस्कारधानी का गौरव बढा है। कॉलेज प्रबंधन, परिजन और मित्रों ने उन्हें बधाई दी है। सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आकाश वैष्णव ने बताया कि इससे पहले भी कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ने दुर्ग यूनिवर्सिटी में टॉप किया था। प्राइवेट कॉलेज की अगर बात करें तो सर्वाधिक स्टूडेंट सीआईडी डिग्री कॉलेज में ही अध्ययनरत है। कॉलेज प्रबंधन की कोशिश रहती है कि बेहतर अध्यापन व्यवस्था के जरिए अधिक से अधिक स्टूडेंट्स को टॉप श्रेणी में लाए।

Sub editor