IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

भूतपूर्व विद्यार्थियों द्वारा कैरियर मार्गदर्शन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.एल.टाडेकर के निर्देशन एवं रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. यूनुस रजा बेग के मार्गदर्शन व रोजगार सेल के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

रसायन शास्त्र विभाग के भूतपूर्व विद्यार्थी बालको वेदांता कोरबा में कोल एनालिस्ट के पद पर पदस्थ तिलक साहू एवं कु.सुमन सोनकर द्वारा विशेष व्याख्यान दिया गया। रोजगार मार्गदर्शन सेल के प्रयास से महाविद्यालय में बालको वेदांता कोरबा का ऑनलाइन केम्पस चयन का प्रथम चरण का आयोजन किया गया था जिसमे विभाग से सात विद्यार्थी चन्द्रकांत साहू, नेमचंद, भावनासाहू ,धनेश्वरी वर्मा, क्रिस्टी टंडन, अलिसा अंसारी व अंजली का चयन हुआ था। जिसके दुसरे चरण के लिए विभागाध्यक्ष व रोजगार सेल के सयोजक डॉ. संजय ठिसके के प्रयास से विषय विशेषज्ञ के रूप में विभाग के भूतपूर्व विद्यार्थी को आयोजित किया गया। विषय विशेषज्ञ तथा विद्यार्थियों को बालको में चयन के अलावा अन्य प्रकार के प्रतियोगिता में साक्षात्कार के विशेष टिप्स भी दिए गये।

व्याख्यान में प्राचार्य डॉ. के.एल.टाडेकर ने प्रथम चरण में चयनित विद्यार्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी। व आगे के चरण में अच्छी प्रदर्शन के लिए विशेष टिप्स दिया गया।

श्री तिलक साहू द्वारा बताया गया कि बालको में उनके चयन कि प्रक्रिया कैसी थी और किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है उनके द्वारा बताया गया कि साक्षात्कार के दौरान सबसे महत्वपूर्ण होता है अपना आत्मविश्वास को बरक़रार रखना साथ ही यह बताया गया कि बालको कोरबा के कार्य शैली किस प्रकार कि होती है ताकि चयन कि तैयारी करने वाले पहले जान ले कि उन्हें इसके आगे कि तैयारी करनी है या नही।

कु. सुमन सोनकर द्वारा यह बताया गया कि लडकियों के लिए बालको कोरबा में काम करना बहुत आसान है कोई विशेष समस्या नही होती साथ ही वहा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। सुमन सोनकर के द्वारा अपनी चयन कि प्रक्रिया व बारीकियों के बारे में भी बताया गया उक्त कार्यक्रम में एम.एस.सी. अंतिम व पूर्व के विद्यार्थी उपस्थित रहे साथ ही रोजगार सेल के सदस्य प्रो.संजय देवांगन एवं रसायन शास्त्र विभाग के अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन प्रो.गोकुल निषाद द्वारा दिया गया।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!