IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

खैरागढ़ से राजेश साहू की रिपोर्ट
राजनांदगांव/खैरागढ़। आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में धारा 173(8) के फरार आरोपियों का लगातार पता तलाश कर मामले का निराकरण करने हेतु थाना प्रभारी सतीश पुरिया के नेतृत्व में चालान न्यायालय पेश करने निर्देशित किया गया था कि थाना मोहगांव के अपराध क्रमांक 03/21 धारा 457 ,380 के प्रार्थी मुकेश पाल निवासी पैलीमेंटा ने दिनांक 29/01/21 को 50 नग भेड़ कीमती करीबन 49,000 रू को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया था। विवेचना दौरान प्रार्थी व गवाहो ने कथन में बताया कि कुल भेड़ की संख्या 150 नग थी जिसमें 25 नग भेड़ मिल जाना तथा 02 नग भेड़ मृत होना बताया गया। जिसमें 123 नग भेड़ कीमती करीबन 8,00,000 रू बताया गया। जिसका शपथ पत्र प्रार्थी के पेश करने पर 123 नग भेड़ कीमती 8,00,000 रू मशरूका बढ़ाकर विवेचना किया गया, विवेचना दौरान आरोपी सलमान खान, राजू लामा, मिथुन कुमार और आमीर हुसैन उर्फ गोलु को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय में दिनांक 13/09/21 को पेश किया गया है एवं फरार आरोपी मोहम्मद निशार एवं फरीद अहमद के विरूद्ध विवेचना जारी रखते हुये धारा 173(8) के तहत अभियोग पत्र पेश किया गया था।
विवेचना दौरान फरार आरोपी फरीद अहमद कुरैशी निवासी नेहरू चौक चरौदा को दिनांक 5/6/22 को हिरासत में लेकर पूछताछ कर धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरंडम कथन लिया गया, जिसने अपराध करना कबुल करने पर घटना में प्रयोग किया गया। मोबाईल कीमती 14000 तथा चोरी किये गये मशरूका को बेचने से मिला रकम का शेष राशि 2,000 रू तथा फरार होने में उपयोग किया गया। एक्टीवा 57000 कीमती जुमला किमती 83000 को विधिवत जप्त किया गया एवं चोरी का माल खरीदने पर धारा 411 भादवि जोड़कर आरोपी फरीद अहमद उर्फ कुरैशी को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया है। तथा फरार आरोपी मोहम्मद निशार का पता तलाश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सतीश पुरिया ,प्रआर दीपक भोई ,आरक्षक भरथरी चौरे ,आरक्षक टुम्मन लाल देशमुख, आरक्षक अर्जुन ठाकुर थाना मोहगांव की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!