रिसर्च मेथोडोलोजी विषय में 5 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन
राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर के मार्गदर्शन में शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, अंग्रेजी विभाग एवं इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ के संयुक्त तत्वाधान में ‘बेसिक्स ऑफ़ रिसर्च मेथोडोलॉजी’ विषय में 5 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन 07 जून 2022 से 11 जून 2022 किया जा रहा है।
प्राचार्य डॉ. टांडेकर ने अंग्रेजी विभाग को इस आयोजन हेतु अग्रिम शुभकामनाये देते हुए बताया की यह वर्कशॉप शोधार्थियों तथा प्राध्यापकों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी। इस 5 दिवसीय कार्यशाला में रिसर्च मेथोडोलॉजी के अंतर्गत शोध का अर्थ, उद्देश्य, उपलब्ध डिजिटल टूल्स का शोध हेतु प्रयोग, सन्दर्भ सूची निर्माण, शोध हेतु फंडिंग एजेंसी इत्यादि विषयों पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्टार के विद्वान् वक्ताओं के द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे।

Sub editor