IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/मोहला। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मोहला क्षेत्र में पौधरोपण किया गया। साथ ही निरंतर पौधरोपण करने और उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया गया। आने वाले मानसून मे प्रत्येक ग्राम मे सामुहिक स्तर से पौधारोपण कर वृक्षों व वन संसाधनो के प्रति लोगो मे जागरुकता लाने व पर्यावरण को स्वच्छ करने के अभियान के तहत पानाबरस में बैठक कर इस अभियान का शुभारंभ वरीष्ठ जनो के माध्यम से संपन्न किया गया। इस अवसर पर
मुख्य रूप से लक्ष्यमेंद्र शाह पानाबरस, नोहरू राम कुमेटी (जनपद सदस्य), प्रधान सलाम, केजु बोगा, मानसाये, दिरबल मंडावी, अमरसाये मंडावी, जोहर बोगा, राजेंद्र जुरेसीया, कुशल यादव, देवदास पठारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!