दिग्विजय महाविद्यालय में भौतिकशास्त्र विभाग के छात्रों ने तैयार किया वाटर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम का मॉडल
राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के भौतिकशास्त्र विभाग के स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने पांच प्रोजेक्ट को मिलाकर एक मॉडल तैयार किया। जिसमें वाटर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम, वायर लेस डिस्टेंस मेजरमेंट सिस्टम, फिंगर प्रिंट डोर लॉक सिस्टम, आटोमेटिक होम आटोमेशन तथा स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक शामिल है। इस मॉडल का उपयोग पानी की गंदगी का पता लगाने, दूर स्थित किसी वस्तु की दूरी मापने, अनावश्यक रुप से खपत हो रही विद्युत उर्जा के संरक्षण, दिव्यांग व्यक्तियों के कुशलता से कार्य करने में किया जा सकता है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.के.एल. टांडेकर ने मॉडल का अवलोकन किया तथा विद्यार्थियों को इस मॉडल को महाविद्यालय में मूर्तरुप देकर उपयोग में लाने हेतु प्रोत्साहित किया एवं इस उपयोगी मॉडल को तैयार करने हेतु समस्त छात्र-छात्राओं तथा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पी.बी. टांक व डॉ. सुरेश पटेल एवं विभाग के सहायक प्राध्यापक ने बधाई दी। छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य डॉ. टांडेकर को बताया कि इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य आधुनिक टेक्नालॉजी का उपयोग करके हम अपने दैनिक जीवन को किस तरह से बेहतर बना सके। इस दौरान भौतिक विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पी.बी. टांक, गणित विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शबनम खान, रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. युनुस रजा बेग, महाविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री दीपक कुमार परगनिहा, श्री लेखा प्रसाद उर्वशा सहा.प्राध्यापक भौतिकशास्त्र, श्री गुलामे मुस्तफा अंसारी सहा.प्राध्यापक तथा भौतिक विभाग के कर्मचारी श्री मोहित टंडन एवं श्री शेख वाहिद सिद्दीकी उपस्थित थे।

Sub editor