बार बार लाईट बंद होने पर महापौर ने किया ये…
- महापौर ने की विद्युत मण्डल के अधिकारियों से चर्चा
- बार बार लाईट बंद होने की शिकायत का निराकरण करने के दिये निर्देश
राजनांदगांव 24 मई। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने आज अपने कक्ष में विद्युत मण्डल के अधिकारियों की बैठक लेकर बार बार लाईट बंद होने की शिकायत एवं अन्य समस्या के संबंध में चर्चा की।
बैठक में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, भागचंद साहू,श्रीमती दुलारी बाई साहू, गणेश पवार, पार्षद प्रतिनिधि श्री संचिन टुरहाटे, विद्युत मण्डल के प्र.कार्यपालन अभियंता श्री बीरबल उईके, पूर्व जोन के सहायक अभियंता श्री जी.एन. देवांगन, पश्चिम जोन के सहायक अभियंता श्री एम.के. शुक्ला नगर निगम के कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, प्र.सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी उपस्थित थे।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि आजकल कई वार्डो में बार बार बिजली बंद होती है। जिससे शहर की जनता मंे भी बार बार लाईट बंद होने से आक्रोश हो रहा है तथा लो वोल्टेज की समस्या भी कई क्षेत्रों में बनी रहती है, इसका अतिशीघ्र निराकरण करे। इसके अलावा शहर के आंतरिक एवं बाह्य क्षेत्रों में ओव्हर लोड होने के कारण बार बार लाईट बंद होना तथा लो ओल्टेज की समस्या बनी रहती है, जिसे दुरूस्त किया जाये, इसके अलावा जहॉ जहॉ ट्रासफार्मर की आवश्यकता है, वहॉ ट्रासफार्मर लगाने की कार्यवाही की जावे।
उन्होंने कहा कि विद्युत खम्बो एवं तार के आस पास की झाडियों की छटनी करायी जाये। ताकि बरसात में पेड गिरने तार टुटने की घटना न हो। मेन्टनेंस के पूर्व संबंधित क्षेत्र के पार्षदों को सूचित करे, इसके अलावा पार्षदों एवं नागरिकों की शिकायतो का त्वरित निराकरण करे तथा वर्षाऋतु के पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करे।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि विद्युत कर्मचारियों की टीम बढ़ाये, क्योकि शहर में विद्युत अवरोध संबंधी शिकायत बहुत रहती है, जिसका समय पर निराकरण नहीं हो पाता। साथ ही जहॉ जहॉ नये विद्युत पोल लगे है, वहा से पुराने पोल हटाये जाये तथा जर्जर विद्युत पोलो का सर्वे कर हटाने की कार्यवाही करे। इसके अलावा पार्षदों द्वारा दिये गये प्रस्ताव एवं शिकायतों पर समय सीमा में निराकरण करे।
प्र.कार्यपालन अभियंता श्री उईके ने कहा कि आंधी-तुफान के कारण पेड गिरने से लाईट बंद होने की समस्या होती है। प्रति वर्ष मानसुन के पूर्व शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मेन्टेनेन्स का कार्य किया जाता है। ट्रासफार्मर लगाने स्थल चयन की कार्यवाही की जा रही है। टीम बढ़ाने के संबंध मंे शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। बारिश के पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्था दुरूस्त की जायेगी।

Sub editor