महापौर ने किया दो जगह पर 3.5 मिलीयन लागत का भूमिपूजन… पढ़िए किस कार्य के लिए व कहा?
- रामदेव बाबा मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण एवं पी.टी.एस. तालाब सौदर्यीकरण का भूमिपूजन तथा वृक्षारोपण
राजनांदगांव 24 मई। वार्डाे में कराये जा रहे विकास कार्याे के तहत नगर निगम द्वारा महावीर वार्ड नं. 37 स्थित रामदेव बाबा मंदिर के पास महापौर निधि से 5.00 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन एवं पी.टी.एस. में राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 25.50 लाख रूपये की लागत से तालाब सौदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है जिसका आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने दोनो वार्डो में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया।
कार्यक्रम में पी.टी.एस. के पुलिस अधीक्षक श्री इरफान रहीम खान एवं श्रीमती खान के अलावा महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण श्री मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, श्रीमती दुलारी बाई साहू, गणेश पवार, वार्ड नं. 20 की पार्षद श्रीमती शकीला बेगम, वार्ड नं. 37 की पार्षद श्रीमती मधु बैद, पार्षद श्रीमती पिंकी साहू, शरद सिन्हा, पार्षद प्रतिनिधि श्री ईशाक खान व श्री राजेश यादव विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यर्क्रम के प्रारंभ में वार्ड 20 में पी.टी.एस. के अधिकारियों व कर्मचारियों ने तथा वार्ड नं. 37 के सुशील डढ्ढा, शांता बाई, दीपक झाबक, पुरूषोत्तम तिवारी, विष्णु एवं दिनेश ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण एवं तालाब सौदर्यीकरण कार्य का पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन के पूर्व मंदिर के पूजारी श्री राजु तवर के द्वारा विधिपूर्वक पूजा अर्चना कराया गया। भूमिपूजन उपरांत पी.टी.एस. में अतिथियों ने वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि मांग अनुसार पी.टी.एस. तालाब का सौदर्यीकरण कराया जा रहा है। सौदर्यीकरण के तहत पचरी, टोवाल, इंटरलाकिंग, विद्युतीकरण आदि कार्य कराये जायेगे, उन्होंने कहा कि आज वृक्षारोपण भी किया जा रहा है, वृक्ष लगाना आज के युग में नितांत आवश्यक है। क्योकि आज कल बढ़ती आबादी के हिसाब से मकाने एवं बडे बडे फ्लैट बन रहे है, जिसके कारण वृक्ष नही लग पा रहे है। उन्होनंे कहा कि आबादी के हिसाब से वृक्ष लगाना अत्यंत आवश्यक है। आज पर्यावरण का संतुलन बिगड गया है, जिसे ध्यान में रखकर भी पेड़ लगाना जरूरी हो गया है। उन्होंने सभी उपस्थितजनों से अपने घर के आस पास पेड़ लगाने एवं उसकी रक्षा करने की अपील की। सामुदायिक भवन निर्माण के संबंध में उन्होंने कहा कि भवन बन जाने से लोगों को विभिन्न आयोजनों के लिये एक अच्छा स्थान मिल जायेगा। प्राथमिकता के आधार पर सभी वार्डो में विकास कार्य कराये जायेगे। इस अवसर पर उप अभियंता सुश्री आयुषी सिंह सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

Sub editor