IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/औंधी। औंधी थाना क्षेत्र अंतर्गत औंधी मुरुमगांव मार्ग पर चिमनिभटार मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली खंभे से जा टकराईं। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वही तीन लोग घायल हो गए। घायलो को औंधी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। चारों युवक मुरुमगांव से सरखेड़ा(औंधी)आ रहे थे। जैसे ही औंधी से एक किमी.पहले चिमनिभटार मोड़ के पास पहुँचे बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई।
पुलिस के मुताबिक मनेश राम, मनसा राम पिता सुन्दू कोवाची दोनों सगे भाई निवासी चारवाहि थाना मुरुमगांव महाराष्ट्र, तलवार साय निवासी रिडवाही थाना मुरुमगांव (महाराष्ट्र), लालचंद आर्य पिता जीवन आर्य निवासी सरखेड़ा थाना औंधी एक ही बाइक पर सवार थे। जैसे ही वह लोग चिमनिभटार मोड़ के पास पहुंचे, बाईक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। इस हादसे में मनेश कोवाची की जान चली गई। शेष तीन बाइक सवार घायल हो गए।

error: Content is protected !!