राजनांदगांव/मोहला। थाना क्षेत्र के जबकसा एवं उमरपाल के बीच हुए सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवेन्द्र कुमार कोटपरिया पिता नाथूराम उम्र 30 साल निवासी पेदोड़ी सरखेड़ा थाना औधी बाइक क्रमांक सीजी 08 7853 एचएफ पर सवार होकर कहीं जा रहा था। इस बीच रास्ते में जबकसा एवं उमरपाल के बीच जंगल के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इस हादसे में सिर पर गंभीर चोट आने की वजह से देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
