प्रतियोगी परीक्षा शिक्षण कार्यशाला का आयोजन : अपना लक्ष्य निर्धारित करें तथा नियमित पीयर एजुकेटर टीम बनाकर परीक्षा की तैयारी करें : खान
राजनांदगांव। शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सोशल इन्टरप्रन्योरशिप, स्वच्छता एण्ड रूरल इंग्गेजमेंट सेल तथा कैरियर गाईडेन्स एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा 05 दिवसीय प्रतियोगी परीक्षा शिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसका समापन समारोह 21 मई को मुख्य अतिथि राजनांदगांव पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के पुलिस अधीक्षक इरफान रहीम खान की उपस्थिति में हुआ। श्री खान ने छात्राओं को व्यक्तित्व विकास हेतु प्रेरित करते हुए बताया कि उत्तम स्वास्थ्य हेतु सूर्योदय के पूर्व उठने की आदत डालें, दूसरा समय का पाबंद बने, योग प्राणायाम या खेल खेलने की भी आदत डालें। अपना लक्ष्य निर्धारित करें तथा नियमित पीयर एजुकेटर टीम बनाकर परीक्षा की तैयारी करें। वहीं श्री खान अपने छात्र जीवन से लेकर अभी तक की यात्रा के पडाव के माध्यम से जीवन में सफलता के गुण अर्जित करने के तरीके बताए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आलोक मिश्रा ने छात्राओं से कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हमारे पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों का गहन अध्ययन कर नोटस बनाए और इनफ्लिबनेट एवं ई-लाईबेरी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने को कहा।
इस प्रशिक्षण के दौरान महानदी कैरियर अकादमी के श्री संजय जैन ने छात्राओं को सघन प्रशिक्षण दिया और विभिन्न पाठ्य सामाग्रियों की प्राप्ति के बारे में बताया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.एम.एल.साव ने छात्राओं से कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर नियमित रूप से हर साल नया स्टडी मटेरियल से अपडेट होते रहना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.ओंकार लाल श्रीवास्तव ने कहा कि महाविद्यालय मेें 05 दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को फीड बैक फार्म भरने के बाद प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। डॉ.बसंत सोनबेर ने अपने पी.एस.सी. की तैयारियों के समय आने वाली बाधाओं से उबरने तथा सफलता प्राप्त करने के तरीके बताए।
नवचयनित सहायक प्राध्यापक वनस्पति विज्ञान श्री अमरनाथ निषाद ने कहा कि मैं छात्र जीवन से ही सहायक प्राध्यापक बनने का सपना देखता था और लगातार प्रयास करता रहा तब जाकर अब मैं अपना लक्ष्य हासिल कर पाया हूं। श्री आलोक कुमार जोशी ने बताया कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पाठ्यक्रम अत्यंत विशाल होता है लेकिन यदि आप जागरूकता के साथ तैयारी करेंगे तो सफलता प्राप्त करना सम्भव हो जाता है। श्री प्रभात कुमार बैस ने कहा कि प्रतिदिन कुछ निश्चित संख्या में प्रश्नों को हल करना तथा नोट्स बनाने की आदत डालना अच्छा रहता है। कार्यक्रम में नियमित रूप से मंच संचालन डॉ.बसंत सोनबेर ने तथा आभार प्रदर्शन श्री आलोक कुमार जोशी ने किया।

Sub editor