IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने सकल जैन संघ बांट रहा कोटना

राजनांदगांव। भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव में सकल जैन श्री संघ की घोषणा के अनुरूप आज से पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने संघ द्वारा शहर में कोटना वितरण का कार्य शुरू कर दिया है। पूर्व महापौर, सकल जैन श्री संघ के अध्यक्ष एवं श्री जैन पार्श्वनाथ मंदिर एवं श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजन संघ के मैनेजिंग ट्रस्टी ने कोटना में जल भरकर इस योजना का शुभारंभ किया।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भीषण गर्मी पड़ रही है। पारा 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। जब यह गर्मी इंसान के लिए ही असहनीय हो गई है तो पशु-पक्षियों के लिए तो और भी असहनीय हैं किंतु मूक जानवर अपनी इच्छा का इजहार नहीं कर पाते। उन्हें कब प्यास लगी और कब व कितनी भूख लगी है, मानव जीवन प्राप्त किया है और इस जन्म को हमें सार्थक करना है तो हमें इसे बता नहीं पाते ।

हमने मानव जीवन प्राप्त किया है और इस जन्म को हमें सार्थक करना है तो हमें पशु-पक्षियों की जीवन की रक्षा करनी होगी। भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि मनुष्य जन्म वह जन्म है जिसे प्राप्त करने के लिए देवता भी तरसते यह चोला दिया है तो हमें अपने साथ-साथ अन्य जीवों की भी चिंता करनी होगी।

श्री डाकलिया ने कहा कि वे व्यक्ति जो अपने घर के सामने कोटना रखवाना चाहते हैं और प्रतिदिन उस कोटने में पानी भरकर पशु पक्षियों की सेवा करना चाहते हैं, ऐसे व्यक्ति जैन बगीचे में सपंर्क कर सकते हैं। इस दौरान श्री पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी राजेन्द्र कोटड़िया (गोमा), संयोजक रोशन गोलछा, गौतम कोठारी, संस्कार ग्रुप के जैनम बैद, हैं और परमात्मा ने जब हमें सम्यक गोलछा, दीपेश डाकलिया, आयुष गिड़िया, हर्षित बरडिया, शिवम लोढ़ा एवं संयम नवलखा सहित समाज के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!