राजनांदगांव। शिक्षा विभाग के कई जिम्मेदार लोगों को यह जानकारी था कि अंबागढ़ चौकी के स्कूल में छात्रा के साथ प्रधान पाठक ने दुष्कर्म किया है लेकिन किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति के द्वारा इसकी लिखित जानकारी नजदीकी पुलिस थाने में नही दी, विभाग के लोग विगत चार माह से अपराध को छिपाने और आरोपी को बचाने में लगे हुए थे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने तो अभी तक अधीक्षिका के खिलाफ कोई कार्यवाही नही किया, प्राचार्य को भी बचाया जा रहा है। इस घटना में लिप्त सभी जिम्मेदार लोगों पर तत्काल एफआईआर दर्ज किया जाना चाहिए चाहे वह संस्था प्रमुख हो या विभाग प्रमुख, क्योंकि मामला गंभीर है, और इस मामले को विगत चार माह से दबाया जा रहा था।
छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेश ने इस मामले को लेकर डीजीपी, रायपुर, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव, संचालक, संयुक्त संचालक और पुलिस अधिक्षक राजनांदगांव को पत्र लिखकर इस मामले में लिप्त सभी व्यक्तियों पर कार्यवाही करने की मांग किया गया है।
