राजनांदगांव। शहर के शिवनगर वार्ड में निर्माणाधीन मकान के पानी से भरे सेप्टिक टैंक में डूबने से 5 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। हालांकि मामले की सूचना अभी तक चिखली पुलिस को नहीं दी गई है। फिर भी मौके से मिली जानकारी अनुसार शिवनगर स्थित निर्माणाधीन मकान में सोमवार को काम कर रही मजदूर महिला का 5 वर्षीय बालक अजय ऊके वहीं पर खेल रहा था। खेल खेल में बालक पानी से भरे सेप्टिक टैंक में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मजदूर महिला दिगर प्रांत से यहां काम करने आई है। फिलहाल चिखली में निवासरत है। अब तक पुलिस को मामले की सूचना क्यों नहीं दी गई यह भी अपने आप में कई सवालों को जन्म दे रहा है।
