IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 26 अप्रैल से 16 मई 2022 तक प्रातः 11 से 3 बजे तक वार्डो में शिविर, जानिए कब किस वार्ड में…

  • 26 अप्रैल को वार्ड नं. 1,2 व 4 एवं 27 अपै्रल को वार्ड नं. 3,8 व 11 में एवं 28 अप्रैल को वार्ड नं. 5,6 व 10 मेे शिविर

राजनांदगांव 25 अप्रैल। नगर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये नगर निगम द्वारा प्रति माह पेंशन का भुगतान वार्डो में शिविर लगाकर किया जाता है। इसी कडी में हितग्राहियों को पेंशन भुगतान के लिये वार्डो में 26 अपै्रल से 16 मई 2022 तक प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 26 अपै्रल को बजरंगपुर वार्ड नं. 1 के लिये साहू धर्मशाला बजरंगपुर नवागांव में, महात्मा बुद्ध वार्ड नं. 2 के लिये लोधी भवन में व पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी वार्ड नं. 4 के लिये पंचायत भवन नया ढाबा व स्कुल पास में पुराना ढाबा में, 27 अपै्रल को मोतीपुर वार्ड नं. 3 व रामनगर वार्ड नं. 08 के लिये मोतीपुर स्कूल सामुदायिक भवन मेें एवं राजेन्द्र प्रसाद वार्ड नं. 11 के लिये ओव्हर ब्रिज के नीचे आंगनबाडी में तथा 28 अपै्रल को चिखली वार्ड नं. 5 के लिये शीतला मंदिर के पास मे, शासकीय मुद्रणालय वार्ड नं. 6 के लिये चिखली स्कूल में व महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड नं. 10 के लिये शिव मंदिर शांतिनगर में शिविर का आयोजन किया गया है। शेष वार्डो के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा। निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों से वार्डो में आयोजित शिविर में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की है।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!