स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिये केन्द्रीय टीम आने के पूर्व स्वच्छता का ग्रैंड रिहर्सल, व्यापक तैयारी, सूडा की टीम कर रही स्वच्छता की जॉच
राजनांदगांव 25 अप्रैल। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिये सर्वे करने साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकट भविष्य में केन्द्रीय टीम आने की संभावना है। टीम आने के पूर्व नगर निगम राजनांदगांव द्वारा साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ साथ अन्य व्यापक तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है। राज्य शहरी विकास अभिकरण (सूडा) की टीम नगर निगम के कर्मचारियों के साथ उनके सहयोग से हर वार्डो में स्वच्छता की जॉच कर रही है और जो भी खामिया दिख रही है, उस ओर निगम प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराकर उसे दूर करने का उपाय भी कर रही है।
नगर निगम राजनांदगांव द्वारा सडकों व नालियों की नियमित सफाई कर कचरा उठाया जा रहा हैै, डोर टू डोर कचरा संग्रहण कर एस.एल.आर.एम. सेन्टरों में कचरा का पृथकीकरण कर नवागांव टैंचिंग ग्राउंड में विधिवत निष्पादन किया जा रहा है। इसके अलावा सार्वजनिक शौचालयो की सफाई तथा मरम्मत व रंग रोगन भी किया जा रहा है, चौक चौराहों, कालोनियों, उद्यानांे आदि में भी साफ सफाई कर वृक्षारोपण करने के साथ साथ सौदर्यीकरण किया जा रहा है। लोगों में जागरूकता लाने स्वच्छता संदेश वाल पेंटिंग, बेनर पोस्टर के माध्यम से दिया जा रहा है तथा नागरिकों को स्वच्छता से जोडकर फिट बैक भी लिया जा रहा है। ताम-झाम व संसाधन के साथ सूडा की टीम शहर के गलियों, मोहल्लों, कालोनियो के नाली व सडक की स्वच्छता जॉच कर रही है।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि केन्द्रीय टीम के पहुॅचने से पहले शहर की स्वच्छता की जॉच सूडा के विशेष सहयोग से थर्ड पार्टी द्वारा की जा रही है। उनके निर्देशन में ही स्वच्छता संबंधित कार्य संपादित हो रही हैै। उन्होेंने बताया कि सूडा की टीम पिछले कुछ दिनों से शहर के विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर चुकी है एवं पिछले कुछ दिनों से ही टीम के सदस्य शहर के मार्केट व उद्यानों में भी पहुॅचकर स्वच्छता का आकलन कर रही है। उन्होंने बताया कि सभी के सहयोग से स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में उच्च स्थान प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

Sub editor