राजनांदगांव/खडगांव। आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना खड़गांव प्रभारी उप निरी 0 नरेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आज दिनांक 24.04.2022 को मुखबिर की सूचना पर से कि ग्राम उसमाल पटेल पारा में आरोपी धनेश कुमार टाडेकर द्वारा हाथ भट्टी का कच्ची महुआ निर्मित कर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था जो आरोपी धनेश कुमार टाडेकर पिता उदल सिंह टाडेकर उम्र 34 साल साकिन उसमाल पटेल पारा थाना खड़गांव जिला राजनांदगांव को ग्राम उसमाल पटेल पारा में आरोपी के बाडी में एक नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम में हाथ भट्टी का कच्ची महुआ शराब 70 लीटर कीमती करीबन 12,600 रूपये को निर्मित कर बिक्री करते पाया गया व आरोपी के कब्जे से शराब बिकी रकम 380 रूपये को जप्त कर मौके पर विधिवत कार्यवाही कर धारा 34 ( 2 ) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। उक्त रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी नरेन्द्र कुमार मिश्रा , प्र 0 आर 0 388 चन्द्रभुवन मंडावी , प्र.आर. 1254 सत्यपाल बारसागढे , आर . 1291 संतोष ठाकुर , आर . 531 रवि कुमार साहु एवं आर . 1262 रामनारायण चंदेल की सराहनीय भुमिका रही।
