IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/डोंगरगांव। आला अधिकारियों के मार्गदर्शन पर डोंगरगांव थाना प्रभारी भा0पु0से0 श्री मयंक गुर्जर , निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व मे अवैध रूप से जुआ सट्टा एंव शराब बिक्री करने वाले कारोबारियो के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत नगर एंव आसपास के क्षेत्र में अवैध जुआ सट्टा के उपर बंदिश करने व उन पर कार्यवाही करने व धरपकड़ के लिए मुखबीर मामुर कर पुलिस टीम रवाना किया गया । रवाना टीम व मुखबीर सुचना प्राप्त कर अलग अलग जगाहो से 03 सटोरियो पर सट्टा एक्ट की गई कार्यवाही की गई । कार्यवाही में जरिये मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम मोहड़ में श्रवण देवांगन द्वारा मोबाईल से सटटा खिला रहा है सूचना पर हमराह व गवाह के मौके पर रवाना होकर मोहड़ में श्रवण देवांगन पिता नंदू लाल देवांगन उम्र 30 साल निवासी मोहड़ वार्ड नं0 06 थाना डोंगरगांव को अपने घर के सामने मंच पर बैठकर वॉटसएप्प पर अवैध रूप से धन अर्जित करने के लिए अंको के आगे पैसो का दाव लगाकर मोबाईल सट्टा लिखा हुआ पाया गया । जिसके पास से मोबाईल फोन जिसमे वॉटसएप्प पर अवैध रूप से धन अर्जित करने के लिए अंको के आगे पैसो का दांव लगाकर सटटा लिखा हुआ एंव नगदी 1360/- जप्त किया गया । जिन्हे पुछताछ करने पर नंदकिशोर निवासी हैदलकोड़ो थाना गैंदाटोला के लिए सट्टा लिखाना स्वीकार करने पर आरोपी नंदकिशोर पिता रमेश कुमार साहू उम्र 35 साल निवासी हैदलकोड़ो थाना गैंदाटोला को उसके पते पर जाकर मोबाईल रियल मी कम्पनी एंव उसके कब्जे से 9500/- रूपया के साथ पकड़ा गया जो डामन लाल साहू पिता दयालू राम साहू उम्र 25 साल ग्राम आतरगांव थाना डोंगरगांव के लिए खाईवाली करना स्वीकारने पर आरोपी डामन लाल साहू पिता दयालू राम साहू उम्र 25 साल ग्राम आतरगांव को डोंगरगांव के ग्रामीण बैंक के पास बैठकर अवैध रूप से धन अर्जित करने के लिए मोबाईल पर सट्टा लिखता हुआ मिला जिसके कब्जे से 1000/- रूपया को गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया । आरोपीयो का कृत्य धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से गिर0 कर अप0क्र0 162/2022 धारा 4 (क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । सभी की पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।

error: Content is protected !!