IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/डोंगरगांव। आला अधिकारियों के मार्गदर्शन पर डोंगरगांव थाना प्रभारी भा0पु0से0 मयंक गुर्जर , निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व मे अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया । रवाना पुलिस टीम को मुखबीर सुचना मिला की ग्राम खुज्जी में अनिता चौधरी नामक महिला अवैध धन अर्जित करने के नियत से अपने घर की बरामदे मे मात्रा से अधिक शराब रखा हुआ है कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टॉफ व गवाहान के मौके पर पहूचंकर रेडकार्यवाही किया जहां आरोपीया अनिता चौधरी पति आयुश चौधरी उम्र 32 साल निवासी खुज्जी थाना डोंगरगांव,जिला राजनांदगावं मिला पुछताछ कर चेक करने पर उनके कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी मे 30 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक पौवा मे 180 एमएल भरा हुआ शीलबंद जो छत्तीसगढ़ निर्मित मिला जिसे समक्ष गवाहान के बरामद किया गया। आरोपी को उक्त शराब रखने के संबंध मे वैध कागजात नही होना बताने से आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी मे 30 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक पौवा मे 180 एमएल भरा हुआ शीलबंद कुल जुमला 5.400 बल्क लीटर जो छत्तीसगढ़ निर्मित कीमती करीबन 2400/-रूपये को जप्त कर मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहान के कब्जा पुलिस मे लिया गया। मौके पर शीलबंद पंचनामा तैयार किया गया आरोपीया का कृत्य अपराध धारा 34(2)आबकारी एक्ट का पाये जाने से दिनांक 24.04.2022 के 10.30 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।

error: Content is protected !!