छुरिया से सूरज लहरें की रिपोर्ट
छुरिया – शादी का माहौल हुआ गमगीन ग्रामीण ने फांसी लगा कर ली आत्महत्या। मिली जानकारी अनुसार चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र के सड़क बंजारी में अपने खेत के पास महुआ पेड़ में गमछा के सहारे जगेसर नेटी पिता राधेलाल नेटी उम्र करीब 50 वर्ष निवासी सड़क बंजारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जिसका रविवार को पुलिस ने पीएम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया जाता है मृतक जगेसर नेटी के भतीजी का शादी समारोह था। जगेसर मिलन सार शांत स्वभाव के व्यक्ति थे ऐसा कदम क्यों उठाया वह अज्ञात है। वहीं सुत्रो से मिल रही जानकारी अनुसार मृतक के शव को पुलिस की गैरमौजूदगी में फंदे से उतारा गया। बरहाल चिचोला पुलिस चौकी में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।
