IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/खड़गांव। आला अधिकारियों  के मार्गदर्शन में थाना खडगांव प्रभारी उप निरी0 नरेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आज दिनांक 12.04.2022 को मुखबिर की सूचना पर से कि ग्राम मांडरी के एक व्यक्ति अपने मकान के बाड़ी पैरावट में एक क्रीम रंग के जार में कच्ची महुआ शराब संग्रहण कर बिक्री करने के लिए छिपाकर रखा हैं कि सूचना पर टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था, आरोपी रामनाथ कमरो पिता पंडी राम कमरो उम्र 58 साल साकिन मांडरी पिता थाना खड़गांव जिला राजनांदगांव को उसके मकान के बाड़ी पैरावट में क्रीम रंग के जार में करीबन 20 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमति करीबन 3600 / रूपये को संग्रहण कर बिक्की करने के लिए छिपाकर रखना पाये जाने से मौके पर विधिवत कार्यवाही कर धारा 34 ( 2 ) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। उक्त कार्रवाई में प्रभारी थाना प्रभारी उप निरी . नरेन्द्र कुमार मिश्रा , प्रआर ० 801 कांती लाल कुमेटी , 1291 संतोष ठाकुर , 1570 संजीवन राम एवं 531 रवि कुमार साहू की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!