छुरिया वितरण केंद्र के 66 गांवों को मिली सौगात लगभग 01 करोड़ 68 लाख की लागत से डोंगरगांव से छुरिया तक 33/11 के.व्ही. नई लाइन चार्ज
राजनांदगांव, 13 अप्रैल 2022। विद्युत कंपनी द्वारा राजनांदगांव जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिषा में एक नया आयाम जोड़ते हुए लगभग 01 करोड़ 68 लाख की लागत से 132/33 के.व्ही. उच्चदाब उपकेन्द्र डोंगरगांव से छुरिया तक नई 33 के.व्ही. लाइन सृजित कर दिनांक 13 अप्रैल 2022 को चार्ज कर लिया गया है। इस नई 33 के.व्ही लाइन की लंबाई 132/33 के.व्ही. उच्चदाब उपकेन्द्र डोंगरगांव से 33/11 के.व्ही. सबस्टेषन छुरिया तक 25 किलोमीटर हैं।
पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, डांेगरगढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री के.व्ही मैथ्यू ने बताया कि इस नई 33/11 के.व्ही. लाइन के क्रियाषील हो जाने से छुरिया उपकेन्द्र्र के 05 एम.व्ही.ए. के कुल 02 नग एवं 3.15 एम.व्ही.ए. के 01 नग पाॅवर ट्रांसफार्मरों को कुल 13.15 एम.व्ही.ए. विद्युत क्षमता की विद्युत सप्लाई दी जा रही है, जिससे छुरिया वितरण केंद्र के लगभग 66 ग्रामों के 13432 घरेलू एवं कृशक उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
इस कार्य को सफलतापूर्वक किये जाने पर मुख्य अभियंता श्री टी.के. मेश्राम एवं अधीक्षण अभियंता श्री सलिल कुमार खरे ने कार्यपालन अभियंता श्री के.व्ही. मैथ्यू, श्री एन.के. गुरूपंचायन, श्री ए.डी. टण्डन, सहायक अभियंता श्री मुकेष कुमार साहू, श्री दिनेष चतुर्वेदी, कनिश्ठ अभियंता श्री लाखन सिंह ठाकुर और उनकी टीम को बधाई दी है।

Sub editor