IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/डोंगरगढ़। चैत्र नवरात्रि मां बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ मेला में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ होने से पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा ड्यूटी में तैनात सभी वर्दीधारी एवं सिविल कपड़ों में लगे बल को अलग-अलग काम सौंपे गये हैं। इसी तारतम्य में सायबर सेल राजनांदगांव द्वारा मेले में घूम रहे चोर, बदमाश, पॉकिटमार आदि पर नजर रखी जा रही है और जिले व जिले के बाहर से आये पॉकेटमारों को पकड़ कर डोंगरगढ़ पुलिस के हवाले किया गया है। उक्त कार्य के अतिरिक्त सायबर सेल टीम द्वारा भीड़ में अपने परिवार से बिछड़ कर भटक गये बच्चों पर भी नजर बनाए हुए थे, इस दौरान पंचमी में मेले में अत्यधिक भीड़ होने से कई बच्चे अपने माता पिता से बिछड़ गये जिनमें से 04 बच्चों को सायबर सेल टीम द्वारा मॉ बम्लेश्वरी मेला स्थल छीरपानी पुलिस कंट्रोल रूम एवं पुलिस सहायता केन्द्र/टेन्टों में पहुंचाकर एलाउन्स करवाया गया जिससे उसके परिजन वहां पहुंच कर अपने बच्चों से मिले और 02 बच्चों को उनके माता पिता जो अपने बच्चों को बेतहाशा ढूंढ रहे थे रास्ते में ही मिलने पर उन्हें वहीं सौपा गया। गुम हुए बच्चों को वापस पाकर परिजनों द्वारा सायबर सेल की टीम को धन्यवाद दिये और राजनांदगांव पुलिस की सराहना की।
लोगों से अपील है कि वे मेले के भीड़ में अपने बच्चों का हांथ पकड़ कर रखें, बच्चे बिछड़ जाने पर तत्काल ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों या छीरपानी में लगे मेला कन्ट्रोल रूम या मेला स्थल ऊपर मंदिर या नीचे मंदिर में बने पुलिस सहायत केन्द्र/टेन्ट में जाकर बच्चों का हुलिया नाम पता बताकर एलाउस करवायें जिससे गुम बालक/बालिका जल्द से जल्द परिजनों को मिल सके।
लावारिस पड़े सामान को हाथ न लगाएं तत्काल पुलिस को सूचित करें और दुर्घटना से बचें।

error: Content is protected !!