अल्पसंख्यक आयोग की निबंध प्रतियोगिता में विनती प्रथम
राजनांदगांव। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस (18 दिसंबर) पर आयोजित महाविद्यालयीन निबंध लेखन प्रतियोगिता में दिग्विजय कॉलेज की छात्रा विनती गुप्ता को प्रथम विजेता के रुप में पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का विषय था-“नशामुक्ति की जागरुकता में अल्पसंख्यक समुदाय की भागीदारी” पुरस्कार के रुप में आयोग द्वारा प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
इस प्रतियोगिता में दिग्विजय महाविद्यालय की अन्य छात्राएं प्रिया सोनी, और हर्षिता ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए प्राचार्य डॉ. के. एल. टाण्डेकर ने उन्हें बधाई दी और आगे की प्रतियोगिताओं भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. शंकर मुनि राय ने विजेताओं को बधाई दी और कहा कि निबंध लेखन से भाषा को लिखने और समझने की क्षमता विकसित होती है।

Sub editor