IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/डोंगरगढ़। चैत्र नवरात्रि पर मां बम्लेश्वरी देवी दर्शन के लिए डोंगरगढ़ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। मेला ड्यूटी में सुरक्षा के लिए जिला पुलिस बल, छत्तीसगढ़ आर्मफोर्स, होमगार्ड और यातायात के कुल 1000 जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा मॉ बम्लेश्वरी देवी दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं आवागमन में सहूलियत हेतु मेला ड्यूटी को 04 सेक्टरों में बांट कर ड्यूटी लगाई गई है।

नवरात्रि के प्रथम दिवस क्षीरपानी परिसर में मेला प्रभारी सेनानी 8वीं वाहिनी राजनांदगांव सरजूराम सलाम द्वारा ड्यूटी वितरण कर जवानों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। दुर्ग बाईपास अंजोरा से डोंगरगढ़ तक पैदल यात्रियों के लिए यातायात पुलिस द्वारा रूट निर्धारण किया जा चुका है। प्रशासन द्वारा रास्ते में श्रद्धालूओं के विश्राम एवं मेडिकल के लिए पंडाल भी लगाए जा चुके है। एस.पी. संतोष सिंह द्वारा एक बार फिर डोंगरगढ़ पहुंच कर नीचे मंदिर, ऊपर मंदिर और पूरे मेला प्रांगण का जायजा लिया गया। निजात अभियान के तहत् नारकोटिक्स/ड्रग्स व नशे के खिलाफ बैनर, पोस्टर एवं सल्फीजोन जोन बनाकर मेला स्थल पर लगा कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।

error: Content is protected !!