राजनांदगांव। आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी चिखली शक्ति सिंह के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थो की बिक्री करने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। निजात अभियान के तहत चिखली वार्ड न0 06, में अवैध रूप से गांजा विक्रय करने की सूचना पर, अवैध रूप से गांजा बिक्री कर रहे प्रदीप साहू उर्फ सोनु पिता टिबलू साहू उम्र 32 साल निवासी चिखली वार्ड न0 06 डॉ0 अरूण देवांगन क्लिनिक के पीछे राजनांदगांव को पकडकर, आरोपी द्वारा एक थैला में रखे 02 किलो 700 ग्राम गांजा को समक्ष गवाहन के जप्त कर आरोपी प्रदीप साहू उर्फ सोनु के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी को आज दिनांक 03.04.2022 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी शक्ति सिंह, सउनि नंदकुमार फरदिया, आर0 1439 गिरजाशंकर देवांगन, म0आर0 796, का महत्वपूर्ण योगदान एवं भूमिका रहा है।
