छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट
छुरिया- 14 सूत्रीय मांगों को लेकर डाकघर कर्मचारी ने हड़ताल शुरू कर दी है। उपडाकघर छुरिया के अन्तर्गत आने वाले समस्त शाखा डाक घर के डाक कर्मचारी (Bpm/Abpm) अपने विशेष मांगो को लेकर हड़ताल पर है। इस हड़ताल के परिणाम स्वरूप आम नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं एवं डाक सेवाओं का लाभ न मिल पाने के कारण डाकघर से जुड़े खाता धारकों को बहुत परिशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं डाकघर कर्मचारियों व्दारा अपने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल किया जहां कर्मचारियों व्दारा कुछ विशेष मांगे इस प्रकार है :-1. लेवर कोड्स को समाप्त करना ।
2. पुरानी पेंशन योजना लागू करना |
3. टी.डी.एस (T.D.S) सहित सभी कर्मचारियों का सामूहिक बीमा।
4. नियमित कर्मचारी का दर्जा देना।
5. निजीकरण को समाप्त करना।
6. अनुकम्पा नियुक्ति को प्राथमिकता
7. 180 दिनों का पेड़ (शैलरी भुगतान) राशि अवकास
8. मेडिकल सुविधा ।
9. लक्ष्य के नाम पर प्रताड़ित करना ।
आदि मांगों को लेकर छुरिया उपडाकघर अंतर्गत आने वाले कर्मचारी आसरा से अश्विनी वैष्णव, खेदुराम कंवर , बम्हनी चारभाठा – अंजोर सिंग मंडावी, भोलापुर – चंद्रेश साहू, बुचाटोला – एवन कुमार, गैंदाटोला – रुकेश कु., त्रिभुवन साहू , कल्लुबंजारी – झाडूराम बारसागडे, खोभा – डोमेश्वर पटेल, कोकपुर – डीलम, रामतराई – शोभाराम चंद्रवंशी , साल्हेटोला – कुंदनलाल मंडावी, शिकारी महका – डेकनाथ साहू , जोशीलमती – ईश्वर ठाकुर, आलीवारा – सुनेर सहारे, भंडारपुर – दीनुराम नेताम, बिटाल – ब्रिजमोहन लाल यादव, गेरुघाट – अभिषेक वर्मा , भर्रीटोला – दुर्गेश यादव, घोटिया धन्नू कंवर, छुपसाल – सेवेद्र कु० बंजारे , झाडीखैरी – अनिता रावटे, जोब – अजय मंडावी, खम्हेरा – रश्मि देवांगन, कोलिहालमती , लाममेटा – तुलेश्वर साहू, मरकाकसा , नादिया खुर्द – प्रेमशंकर साहू, टिपानगढ़ – धन्नु कंवर शामिल रहे।
