IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

Rajnandgaon. थाना डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में अवैध नशीली पदार्थ गांजा / ड्रग्स / सिलोशन पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे निजात अभियान के तहत नशीली पदार्थों की बिक्री करने वाले लोगो को पकड़ने हेतु मुखबीर लगाकर नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिला की सेवतापारा डोंगरगांव निवासी नागेश्वर राव अवैध रूप से गांजा रखकर बिक्री करता है कि सूचना पर आरोपी की रंगे हाथ गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को डोंगरगांव रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताये व्यक्ति के घर पहुचकर माल को छुपाने या अफरा – तफरी करने के पूर्व हमराह गवाहन के संदेही व्यक्ति के घर रेडकार्यवाही कर तलाशी लिया गया। तलाशी दौरान आरोपी नागेश्वर राव के पास 7.500 किलोग्राम कीमती लगभग 60,000 / – रूपये एक प्लास्टिक बोरी में रखा मिला । आरोपी को पुरा नाम पता पुछने पर अपना नाम नागेश्वर राव पिता स्व 0 अप्पाराव उम्र 49 साल निवासी वार्ड नं0 03 सेवतापारा डोंगरगांव जिला राजनांदगांव का बताया जिन्हें उक्त गांजा रखने के संबंध में पूछने पर बिक्री करने हेतु रखना बताया गया। आरोपी नागेश्वर राव का कृत्य अपराध धारा 20 ( ख ) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध अप 0 क्र 0 125/2022 धारा 20 ( ख ) एनडीपीएस 0 एक्ट कायम कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरी0 प्रदीप कंवर , सउनि० अनाराम साहू , शरद कुमार मसी ,म ० प्र ० आर ० माया सिंह गौर, आर ० परवेश वर्मा , आर 0 गौरव शेण्डे , आर 0 चितेश , आर ० बिरंची टंडन आर योगेश साहू आर ० सत्येन्द्र का सहयोग रहा है ।

error: Content is protected !!