IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/खैरागढ़। प्रार्थी संतुराम जगनायक पिता छगनलाल जगनायक उम्र 32 साल साकिन सोनेसरार थाना खैरागढ़ जिला राजनांदगांव छ0ग0 दिनांक 20.03.2022 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 17.03.2022 को होली मनाने अपने परिजनो के पास जिला बालोद गया था। दिनांक 20.03.2022 के सुबह उसकी सास सकुन बाई द्वारा उसे फोन कर बताया गया कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर का सामान बिखरा पड़ा है तो वह तत्काल अपने परिवार के साथ अपने निवास स्थान सोनेसरार पहुॅचा ओर जाकर अपने घर को देखा तो घर की आलमारी मे रखे सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी रकम 3000/- जुमला 17000/- हजार रुपये कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ मे अपराध क्रमांक 190/2022 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। इस रिपोर्ट से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। आला अधिकारियों के निर्देशन में चोरी करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम मे थाना प्रधारी, निरीक्षक नीलेश पाण्डेय के हमराह पुलिस टीम द्वारा लगातार चोरो पर एवं ग्राम सोनेसरार मे होने वाली प्रत्येक प्रक्रीया पर ध्यान देने लगी। कुछ लोगो पर संदेह होने पर पूछताछ करने पर आरोपीगण 01 – गौरव भोण्डेकर पिता अनाम भोण्डेकर उम्र 21 साल 02 मनोज गावकर पिता स्व0 पकलुराम गांवकर उम्र 25 साल, 03 रवि मालेेकर पिता रामबाबू मालेकर उम्र 24 साल 04 अजय मालेकर पिता रामबाबू मालेकर उम्र 29 साल साकिनान वार्ड न0 14 सोनेसरार थाना खैरागढ़ जिला राजनांदगांव का नाम सामने आने पर आरोपीगण को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर अपना गुनाह कबूल करते हुये चोरी हुई मशरुका को पुलिस के समक्ष पेश किया जिसे पुलिस द्वारा मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर आरोपीगण विधिवत गिरप्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड भेजा गया। इस संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ सउनि विरेन्द्र चंदाकर, प्र0आ0 90 गन्नू लाल साहू, प्र0आ0 541 राम्हूराम धुर्वे, आरक्षक 1220 अखतर मिर्जा ़आरक्षक 1269 विजेन्द्र कुमार की अहम भूमिका रही।

error: Content is protected !!