IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। दिनांक 25.03.2022 को प्रार्थी मिनेश साहू पिता श्री रामसाय साहू उम्र 40 साल साकिन बलदेव बाग राजनांदगांव ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.03.22 को 01ः30 बजे उसका बेटा रेंजर सायकल पीले काले रंग का कीमती 5000/- रू0 को बल्देव बाग में रखकर अपने दोस्तो के साथ खेल रहा था। खेल कर वापस आने पर देखा कि खडे स्थान पर नही है कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर धारा 379 भा0द0वि0 कायम कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर अपराध विवेचना के दौरान शहर में पता तलाश , संदिग्ध से पूछताछ करने पर विधि से स्ंघर्षरत बालको द्वारा अपने अन्य नाबालिग साथी के साथ शहर के जय स्तंभ चौक, मिनिस्पल स्कुल, कामठी लाईन , तुलसीपुर ,हाट बाजार एंव अन्य जगहो से रेंजर सायकल 06 नग एंव पुरानी मॉडल के सायकल 04 नग कुल 10 नग सायकल कीमती लगभग 28000/- रू0 जप्त कर इस्तागासा क्रंमाक 05/22 धारा 41 (1-4) जा0फौ0/379 भा0द0वि0 का विधिवत कार्यवाही कर विधि से संघर्षरत बालको को उनके परिजनो को सुपुर्द में दिया गया।
इस कार्य में थाना कोतवाली पुलिस की भूमिका सराहनीय रही।

error: Content is protected !!